समय की एक शाख पे लटका पत्ता एक सुऩहरा सा
जीवन की नई कोपलों को तकता वो पत्ता एक इकहरा सा
जीवन की इस आपाधापी में कितने संगी पृथक हुए
कुछ पवन की भेंट चढ़े कुछ सुनहरे बन बिखर गए
जिनको संग पाकर यौवन तेज हिलोरें खाता था
या जिन संगी साथियों संग अभिमान चरम पर जाता था
जीवन की इस अंतिम बेला में लटका निपट अकेला है
देख नई कोपलों का जीवन को वह पाता स्वयं को अकेला है
इंतज़ार में उस पवन के जो संग उड़ा ले जाएगी
अगले पथ पर नये ज़ीवन की गति वही बनाएगी
नयी राह के पथ को तकता देता जीवन्त मशवरा सा
समय की एक शाख पे लटका पत्ता एक सुऩहरा सा
पुष्पेश पांडेय
13 अप्रैल 2025